About Us

Jagat Bisht

Founder

आज के इस डिजिटल दौर में डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा लाइफ स्किल है जो हर किसी को सीखना आवश्यक है।

Jagat Bisht जी, Digital Jagat के रचयिता हैं।

Businessman होने के साथ साथ, Jagat जी को 12th Standard से ही सिखाने का शौक था। पेशे से वे भले ही एक Businessman हैं, पर आज, उनके सिखाने के इस शौक ने उन्हें इस मकाम पर पहुंचा दिया है।

Digital Jagat का निर्माण जन जन को डिजिटल मार्केटिंग का Knowledge देने के लिए हुआ है।

Digital Jagat, ये नाम आया Digital Marketing से Digital और Digital World(जगत) से Jagat को जोड़कर।

Digital Jagat में हमारा Vision है कि हम World Class High Quality Education जन जन के लिए Affordable बनाएं।

Digital Jagat,

एक Mission है, जहां हम कम से कम 10 लाख लोगों को Empower करना चाहते हैं कि वे Digital Marketing सीखें, इसे Implement करें और इसकी सहायता से Financial Freedom हासिल करें।

एक School है, जहां Latest Digital Marketing Strategies & Tools सिखाई जाती हैं।

एक Tribe या Community है, जहां 800 से ज़्यादा Students Digital Jagat के साथ Connected रहते हैं ताकि हम सब मिलकर इस Mission को पूरा कर सकें।

एक Service है, जहां जगत जी हमें इस काबिल बनाते हैं कि हम अच्छे पैसे कमाएं और अपनी Earnings में से कम से कम 10% पैसा ज़रूरतमंद लोगों में बाँटना सीखें।

आज ही Digital Jagat से जुड़ें और अपनी जीवनशैली Improve करें।

Scroll to Top